लखनऊ, सितम्बर 23 -- लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय के गांधी प्रतिमा पार्क में एबीवीपी अवध प्रांत के राष्ट्रीय कला मंच लखनऊ महानगर ने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जन्म जयंती पर उनका लाइव स्केच बनाया। साथ ही रचनाधर्मिता पर केंद्रित काव्य संगोष्ठी का आयोजन किया। इसमें युवा कवियों ने दिनकर की रचनाएं और स्वरचित कविताओं का पाठ कर उनके ओजस्वी साहित्य और राष्ट्रीय चेतना को याद किया। राष्ट्रीय कला मंच की कार्यकर्ता और ललित कला विभाग की छात्रा दीपांशी ने दिनकर का लाइव स्केच बनाया। अविरल शुक्ला ने सफर में यदि मिले कांटे तो कायर याचना करते, बहादुर लोग अपनी एड़ियां पत्थर बना लेते...पढ़कर समां बांधा। इसके अलावा नवांकुर कवि के रूप में रोहित, दिव्यांश, अभिषेक, सृजन और उत्कर्ष ने भी स्वरचित कविता पाठ किया। एबीवीपी अवध प्रांत मंत्री पुष्पेंद्र बाज...