बदायूं, अगस्त 30 -- बदायूं। राजाराम महिला इंटर कालेज की बालिका ने बहादुरी का परिचय देकर अपने साथ-साथ अपनी बहन को भी बचाया। कुछ दिन पहले शिक्षिकाओं के द्वारा दी गई सीख बालिका काम आईं। राजाराम महिला इंटर कालेज की कक्षा चार की 11 वर्षीय छात्रा शगूफी अपनी छोटी बहन इनाया के साथ अपने 10 वर्षीय भाई समीर की टीवी की दवा लेने के लिए जिला अस्पताल आ रही थी। 27 अगस्त को नौ बजे के करीब शगूफी और उसकी बहन इनाया लालपुल की तरफ से आ रहे ऑटो में जिला अस्पताल के लिए बैठ गई। चालक ने जालंधरी सराय चौराहे से ऑटो को शेखूपुर मार्ग की तरफ मोड़ दिया। शक होने पर शगूफी ऑटो से कूद गई। उसे ऑटो से कूदता देख आसपास के लोगों ने ऑटो रुकवाकर उसकी छोटी बहन इनाया को ऑटो से उतार लिया। इसके बाद भीड़ ने चालक की पिटाई कर दी। ऑटो से कूदने पर शगूफी को चोटे आ गई। लोगों ने नजदीकी डॉक्टर...