दरभंगा, अगस्त 10 -- लहेरियासराय। बहादुरपुर थाने की पुलिस ने लूट की घटना का 24 घंटे के अंदर खुलासा कर लिया है। साथ ही वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपितों को भी गिरफ्तार किया है। उनके पास से लूटा गया सामान, घटना में प्रयुक्त पिस्टल व कारतूस भी जब्त किया गया है। इस संबंध में एसएसपी कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि गत रविवार को इसी थाना क्षेत्र के दिलावरपुर गली में हथियार का भय दिखाकर मधुबनी जिले के रहने वाले बिंदेश्वर भारती के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। इस मामले में बिंदेश्वर भारती ने बहादुरपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त बहादुरपुर थाना क्षेत्र के दिलावरपुर निवासी सुगंध पासवान, महादेव मलिक व कृष्ण कुमार दास को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से घटना में...