प्रयागराज, अप्रैल 22 -- मुख्य विकास अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हुए बहादुरपुर ब्लॉक के दलापुर गांव निवासी अतुल मिश्र के इकलौते बेटे प्रतीक मिश्र ने दूसरे प्रयास में सिविल सेवा परीक्षा में 234वीं रैंक हासिल की है। उनकी इस सफलता पर मां रीता मिश्रा और बहन सांची बेहद खुश हैं। प्रतीक का परिवार कई वर्षों से सिविल लाइंस प्रयागराज में रहता है। प्रतीक ने प्रारंभिक शिक्षा सेंट जोसेफ, हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की शिक्षा मेरठ तथा बीटेक आईआईटी दिल्ली से प्राप्त की। दिल्ली में रहकर सेल्फ स्टडी करते हुए सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की थी। उनकी इस सफलता पर परिजनों और ग्रामीणों ने बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...