किशनगंज, जून 26 -- बहादुरगंज, निज संवाददाता। बुधवार को क्षेत्र भ्रमण के क्रम में जिला पदाधिकारी विशाल राज बहादुरगंज प्रखंड दफ्तर पहुंचकर पटना में आयोजित विभागीय वीसी में भाग लिये। जिला पदाधिकारी का काफिला बहादुरगंज दफ्तर पहुंचने पर प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी विशेष चुस्त और दुरुस्त नजर आये बीडीओ सुरेन्द्र तांती के अनुसार डीएम द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान पटना में आयोजित वीसी में भाग लेने के लिए बहादुरगंज प्रखंड दफ्तर पहुंचकर वीसी में अपनी भागीदारी दी। वीसी के बाद डीएम द्वारा प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी को जनहित में कार्य संपादित करने का विशेष निर्देश भी दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...