किशनगंज, अक्टूबर 14 -- बहादुरगंज। निज संवाददाता क्षेत्र में कई नेताओं की राजनीतिक पृष्ठभूमि पाला बदल से अछुता नहीं रहा है। वर्ष 1951 में अस्तित्व में आया बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र से जुड़े कई नेताओं की पाला बदल राजनीतिक मजबुरी रही है या फिर अन्य मजबुरी समय दर समय क्षेत्र की जनता अपने स्मृति पटल पर कायम रखे हुए है। विगत विधानसभा चुनाव में वर्ष 2020 में सीमांचल क्षेत्र अंतर्गत पांच विधानसभा क्षेत्र में एआईएमआईएम की धमाकेदार जीत की चर्चा के चंद महीनों में चार एआईएमआईएम पार्टी विधायक द्वारा पाला बदलकर राजद में शामिल होना क्षेत्र की प्रमुख राजनीतिक चर्चा में शुमार हो गया था। वहीं दूसरी ओर राजनीतिक हालात के मद्देनजर पूर्व दिवंगत सांसद सह सीमांचल के कद्दावर नेता मो. तस्लीमउद्दीन राजद से जदयू एवं जदयू से पुन: राजद में पाला बदल कर अपनी मजबूत राजनी...