किशनगंज, जून 15 -- बहादुरगंज, निज संवाददाता। बहादुरगंज थाना में शनिवार को जनता दरबार लगाया गया। जिसमें 22 जमीन संबंधी वाद -विवाद की सुनवाई की गई। दस मामले में पक्षकारों की सहमति के बाद निष्पादित कर दिया गया। शेष लंबित मामलों की सुनवाई के लिए अगले शनिवार का समय निर्धारित किया गया। जमीन संबंधी छोटे वाद -विवाद के लिए आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार का उद्देश्य वाद -विवाद में कागजी आधार पर पक्षकारों के बीच सुलह समझौता करवाकर जमीन विवाद की आड़ में विधी व्यवस्था को क्षेत्र में बरकरार रखना है। थाना स्तरीय जनता दरबार में सीओ आशीष कुमार, थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार, राजस्व कर्मी संतोष कुमार की उपस्थिति में सुनवाई कर पक्षकारों के बीच सहमति बनाकर कई मामले को हल किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...