हरिद्वार, अक्टूबर 13 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादराबाद की ओपीडी सोमवार से नए भवन में स्थानांतरित कर दी गई है। सीएमओ डॉ. आरके सिंह ने बताया कि नए भवन में अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर की सुविधा भी उपलब्ध करा दी गई है। उन्होंने बताया कि गाइनेकोलॉजिस्ट की तैनाती के बाद जल्द ही यहां गर्भवती महिलाओं के ऑपरेशन शुरू कर दिए जाएंगे। इससे प्रसव के लिए अब महिलाओं को जिला महिला अस्पताल तक नहीं जाना पड़ेगा। सीएमओ ने कहा कि पहले बहादराबाद सीएचसी में ऑपरेशन की सुविधा नहीं थी, इसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को हरिद्वार के अस्पतालों में जाना पड़ता था। अब स्थानीय स्तर पर यह सुविधा उपलब्ध होने से बहादराबाद, बौंगला समेत आसपास के गांवों की महिलाओं को बड़ी राहत मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...