हरिद्वार, मई 17 -- हरिद्वार। माता सावित्रीबाई फुले राष्ट्रीय शिक्षा मिशन की बैठक प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र सैनी के निवास पर रामधाम में हुई। बैठक में आगामी 19 मई को महाराजा भगीरथ जयंती धूमधाम से मनाने पर विचार विमर्श किया गया। प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र सैनी ने कहा की महाराजा भगीरथ तपस्या कर गंगा को धरती पर लाए थे लेकिन आज शासन प्रशासन ने उनके स्थान की अनदेखी की। स्वतंत्र सैनी ने बताया कि जल्द ही शासन प्रशासन से बहादराबाद में महाराजा भगीरथ घाट बनाने की मांग की जाएगी। बैठक में आचार्य प्राणनाथ, राजेंद्र मौर्य, जिलाध्यक्ष सिकंदर सैनी, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा डॉ. दीपमाला, बिट्टू सैनी, प्रीति, सोनिया, पंकज सैनी, नीटू पांचाल, डॉ. रविंद्र आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...