हरिद्वार, जनवरी 27 -- बहादराबाद, संवाददाता। बहादराबाद के पृथ्वी राज चौहान तिराहे से ज्वालापुर की ओर जाने वाले राज्य मार्ग पर नहर पटरी पर दबंगों द्वारा अवैध खनन का बड़ा भंडार बनाया गया है। यहां से अवैध खनन को ट्रेक्टर, ट्रेलर और डंपर के माध्यम से बेचा जा रहा है। इस मामले में पुलिस और प्रशासन की लापरवाही सामने आ रही है। हाल ही में पुलिस ने नहर पटरी पर खाई खोदी थी ताकि अवैध खनन के वाहनों को रोका जा सके, लेकिन दबंगों ने इस खाई को पाट कर रास्ता बना लिया है। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि अवैध खनन और भंडारण के मामले में कई बार उच्च अधिकारियों को शिकायत की गई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। गत माह उत्तर प्रदेश सिचाई विभाग की टीम द्वारा नहर पटरी पर अवैध रूप से बनी दुकानों को हटाने का प्रयास किया गया था, लेकिन दबंगों ने इसका विरोध किया था।क्षेत्...