हरिद्वार, मई 4 -- ग्राम बहादुरपुर जट में रविवार को ग्राम पंचायत निधि से बनने वाले प्रवेश द्वार का उद्घाटन पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रवेश द्वार बनने की सभी लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी। रविवार को बहादरपुर जट में पंचायत निधि से बन रहे प्रवेश द्वार का पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र में भाजपा की उत्तराखंड सरकार द्वारा निरंतर कार्य किया जा रहे हैं। ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य अपनी निधि से निर्माण कार्य कर रहे हैं। उत्तराखंड सरकार जिला योजना और प्रदेश योजना के द्वारा कार्य कर रही है। ग्राम प्रधान राजेश वर्मा और भाजपा नेता धर्मेंद्र चौहान ने क्षेत्र में होने वाले कार्यों के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्र...