बदायूं, जनवरी 31 -- सदर कोतवाली के एक मोहल्ले के रहने वाले महिला ने युवती के अचानक लापता होने का मामला दर्ज कराया है। पीडिता का आरोप है कि उनकी बेटी को मोहल्ला चित्रांश नगर थाना सिविल लाइन का एक युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। शिकायत में पीडित ने बताया कि 09 जनवरी सुबह करीब वह बाजार गई थीं और जब वह घर लौटीं तो उनकी बेटी घर पर नहीं मिली। परिवार वालों खोजबीन की लेकिन को पता नहीं चला तब उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराकर बेटी को तलाशने की गुहार लगाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...