बांदा, नवम्बर 26 -- बांदा। संवाददाता अतर्रा कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी पिता ने पुलिस को तहरीर दी है। उसका कहना है कि मंगलवार की रात घर में सभी लोग सो रहे थे। तभी कालिंजर थाने के शिवपुर गांव निवासी हिमशंकर आया और 19 वर्षीय पुत्री को ले गया। उसे शादी करने का झांसा दिया है। सुबह छह बजे उन्हें जानकारी हुई। सभी रिश्तेदारी में पता किया पर कहीं पता नहीं चला। पिता ने बेटी के साथ कभी भी अनहोनी होने की भी आशंका जाहिर की है। पुलिस ने हिमशंकर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...