शाहजहांपुर, मई 4 -- एक युवक हमजापुर चौराहे से युवती को बहला-फुसलाकर बुला ले गया। नहर कोठी ले जाकर उसके साथ दुराचार किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया। एक युवती हमजापुर चौराहे पर सामान लेने आई थी। यहां बाइक से एक युवक मिल गया। युवक युवती को पहले से जानता था। उसने युवती को डराते हुए कहा कि, घर चलो तुम्हारी मां बुला रही है। युवती उसकी बाइक पर बैठकर चली गई। युवक उसे घर न ले जाकर नहर कोठी पर ले गया। आरोप है उसने युवती के साथ मुंह काला किया। युवती रोते हुए घर गई। परिजनों को पूरा किस्सा सुनाया। शाम को पिता युवती को थाने ले गए। पुलिस को पूरी बात बताई। पुलिस ने युवक को भी थाने बुला लिया। जांच के बाद पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...