फरीदाबाद, अगस्त 29 -- पलवल, संवाददाता। होडल थाना क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा को बहला-फुसलाकर ले जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ अपहरण, धमकी और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि उसकी 17 वर्षीय बेटी सरकारी स्कूल में कक्षा दसवीं में पढ़ाई करती है। रोजाना की तरह वह सुबह करीब सात बजे पढ़ने के लिए स्कूल के लिए निकली थी। बेटी के जाने के कुछ समय बाद महिला के मोबाइल पर एक मैसेज आया जिसमें थाने के पास मिलने की बात लिखी थी। संदेश पढ़कर उसे शक हुआ तो उसने घर में रखा संदूक देखा। संदूक में रखे 40 हजार रुपये और आभूषण गायब मिले। इसके बाद जब उसने उस नंबर पर फोन किया तो दूसरी ओर से रोहित नामक युवक ने कॉल रिसीव की। उसने महिला को धमकी दी कि उनकी बेटी उसके पास ह...