अयोध्या, मई 11 -- सोहावल,संवाददाता। रौनाही थाना क्षेत्र में एक युवती को बहला फुसलाकर कर अगवा कर लिया गया। शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है। थाने पर दी गई तहरीर में अपहृत युवती के पिता ने अपने ही गांव खंभरिया निवासी युवक अमित कुमार पुत्र हनुमान प्रसाद पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उक्त युवक ने मेरी 22 वर्षीय पुत्री को बहला फुसला कर कहीं भगा ले गया। इसमें युवक के पिता हमुनाम प्रसाद और माता मीना ने मदद की। थाना प्रभारी सुमित श्रीवास्तव ने बताया कि बताया कि प्रकरण में मुकदमा दर्ज कर पुलिस युवक-युवती की तलाश में जुट गई है। ------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...