लखीमपुरखीरी, जून 13 -- क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने एएसपी पश्चिमी से मुलाकात कर पसगवां पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र सौंपा है। पसगवां थाना क्षेत्र के एक गांव से करीब बाइस दिन पूर्व एक युवक एक किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। परिजनों के मुताबिक किशोरी शैक्षिक अभिलेखों में नाबालिग है। युवक और किशोरी अलग- अलग बिरादरी के भी बताए जा रहे है। मामले में किशोरी की मां की तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपी के विरुद्ध मुकदमा तो दर्ज कर लिया पर किशोरी की बरामदगी सहित अन्य कोई ठोस कार्रवाई नहीं की थी। पीड़ित महिला के अनुसार इस मामले वह स्थानीय थाना से लेकर क्षेत्राधिकारी मोहम्मदी तक के चक्कर लगा चुकी है। पर उसे पुलिस की ओर से आश्वासन ही मिला है। पीड़ित महिला के अनुसार नामजद आरोपी होने के बाद भी पुलिस ने अभी तक उसे नही पकड़ा है। इस प...