गाज़ियाबाद, सितम्बर 15 -- ट्रांस हिंडन। टीला मोड़ थानाक्षेत्र में युवती को बहला-फुसलाकर ले जाने मामला सामने आया है। पिता जानकारी को पहुंचे तो आरोपी के परिजनों ने उनसे मारपीट की। आठ सितंबर की घटना में रविवार को रिपोर्ट दर्ज की गई है। टीला मोड़ थानाक्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति की 18 वर्षीय बेटी आठ सितंबर को लापता हो गई थी। उन्होंने बताया कि इकबाल कॉलोनी में रहने वाला आबिद उनकी बेटी को बहला फुसलाकर ले गया। इसका पता चला तो वह आबिद के घर पहुंचे। यहां आबिद के भाई जावेद, अकबर, फरमान और शहजादी ने उनके साथ मारपीट की।‌धक्के देकर घर से निकाल दिया। साथ ही पुलिस से शिकायत करने पर बेटी की हत्या करने की धमकी भी दी। केस दर्ज कर पुलिस युवती को तलाश रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...