अलीगढ़, नवम्बर 12 -- बहरीन की थाली की शान अलीगढ़ का आलू अलीगढ़ से खाड़ी देश बहरीन भेजा गया 29 टन आलू, पूर्व में भी बहरीन भेजा जा चुका है आलू n फ्राई सोना, संथाना और सूर्या प्रजाति का भेजा माल n यहां से मुंबई व वहां से समुद्री मार्ग से बहरीन जाएगा माल अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। अलीगढ़ का आलू देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी अपनी अलग पहचान बना चुका है। अपनी खास गुणवत्ता से यहां का आलू विदेशियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। एफपीओ एग्री साइन ने एक कंटेनर (29 टन) आलू खाड़ी देश बहरीन भेजा है। एग्री साइन एफपीओ के निदेशक जितेंद्र अवस्थी ने बताया कि विदेश में अलीगढ़ का आलू अपनी खास पहचान बना चुका है। पूर्व में भेजे गए आलू का स्वाद विदेशियों कि फिर से ऑर्डर दिया गया। इस बार फ्राई सोना, संथाना, सूर्या प्रजाति का आलू बहरीन भेजा गया है। इससे...