गंगापार, जून 30 -- करीब दो वर्ष पूर्व बहरिया व बीबीपुर से रोडवेज बस का संचालन होता था। किसी कारण संचालन बंद कर दिया गया था जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को शहर जाने के लिए कठिनाई का सामना करना पड़ता था और मजबूरन प्राइवेट बस का उपयोग करना पड़ता था जो मनमनी पैसा वसूल करते थे। यहां से दोबारा बस का संचालन कराने के लिए भाजपा नेता राकेश शुक्ला ने सांसद फूलपुर व क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज रविंद्र सिंह से मुलाकात करके बस का संचालन शुरू कराने की मांग की थी। सोमवार सुबह बीबीपुर से सिविल लाइंस के लिए बस का संचालन शुरू हो गई। बस को सांसद फूलपुर प्रवीण पटेल, निर्मला पासवान जिलाध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख बहरिया शशांक मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सांसद फूलपुर ने कहा की बस के संचालन से ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को प्रयागराज तक जाने के लिए कम भाड़े मे प्...