प्रयागराज, दिसम्बर 19 -- प्रयागराज। पंचायती राज विभाग में सफाई कर्मियों से वसूली के आरोप में अब एक पुराने वायरल वीडियो की तलाश शुरू की जा चुकी है। यह वीडियो वसूली करते हुए बताया जा रहा है। इसके मिलते ही आरोपों की स्वत: पुष्टि हो जाएगी। ब्लॉकों से सफाई कर्मियों को तो बयान लेने के लिए बुलाया ही जा रहा है, इसके बाद डीडीओ जीपी कुशवाहा अब खुद भी ब्लॉकों में जाएंगे और वहां पर अलग से बयान दर्ज करेंगे। पंचायती राज विभाग के कनिष्ठ सहायक हरिकेश पांडेय पर हंडिया विधायक हाकिम लाल बिंद ने दिशा की बैठक में वसूली का आरोप लगाया था। विधायक की शिकायत पूरे जिले के सफाई कर्मियों के लिए थी तो सभी ब्लॉकों से बयान लिया जा रहा है। डीडीओ जीपी कुशवाहा ने बताया कि इस प्रकरण में एक वीडियो वायरल होने की सूचना भी थी, अब उसे भी तलाशा जा रहा है। इसके साथ ही बयान दर्ज कर...