गंगापार, जून 23 -- बरामदा में लगा चैनल अंदर से बंद कर एक नव विवाहिता छत के चुल्ले में रस्सी से गला बांधकर फांसी पर झूल गई। बाहर लेटी उसकी दादी ने शोर मचाया तो ग्रामीण संग खेत में काम कर रहे परिजन भी घर पहुंचे तो कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची ग्रामीणों की मदद से फांसी के फंदा से युवती का शव उतारकर पोस्टमार्टम भेज दिया। बहरिया थाना के मुबारकपुर निवासी 23 वर्षीय सुषमा पटेल पत्नी विशेष पटेल सोमवार को घर के परिजन खेत में काम करने चले गए तो वह बरामदे का चैनल अंदर से बंद कर रस्सी को छत के चुल्ले में बांधकर गले में फांसी लगा ली। आवाज सुनकर बाहर लेटी काफी उम्रदराज दादी ने देखा तो वह अवाक रह गई। वह चिल्लाई तो शोर सुनकर खेत में काम कर रहे परिजन संग ग्रामीण भी मौके पर दौड़े और देखा कि उनकी बहू सुषमा फांसी पर लटक रही थी। यह देख कोहराम म...