गंगापार, जनवरी 29 -- बीती रात को एक अधेड़ ने अपने परिवार से झगड़ा कर खेत में चला गया और वह संदिग्ध परिस्थिति में बबूल के पेड़ की डाल में रस्सी के सहारे गले में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मचा है। सूचना पर पुलिस पहुंची ग्रामीणों की मदद से पेड़ से शव को उतार कर पोस्टमार्टम भेज दिया। बहरिया थाना के सेहुआडीह निवासी 55 वर्षीय शोभनाथ यादव ने अपने घर से दूर खेत में मंगलवार आधीरात को संदिग्ध परिस्थिति में एक बबूल के पेड़ की डाल पर रस्सी के सहारे अपने गले में फांसी लगा लिया। बुधवार को ग्रामीण अपने खेत में काम करने गए तो देखा शोभनाथ का शव पेड़ पर लटक रहा है। फांसी की सूचना सुन शोभनाथ की मां, पत्नी और बेटी घटना स्थल पर पहुंची तो कोहराम मच गया। सूचना पर बहरिया पुलिस पहुंची ग्रामीणों की मदद से शोभनाथ की शव को फांसी प...