गाजीपुर, सितम्बर 11 -- सादात। बहरियाबाद पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। उप निरीक्षक महेंद्र प्रसाद और उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर यह गिरफ्तारी की है। पकड़ा गया बदमाश शिवकरन निवासी ग्राम पलिवार, थाना बहरियाबाद का है। उसके ऊपर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज है। पुलिस के मुताबिक शिवकरन का पहले से ही आपराधिक इतिहास रहा है। वर्ष 2021 में उस पर धारा 504, 506 और लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। चालान भेजते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...