बहराइच, जनवरी 25 -- रुपईडीहा, संवाददाता। शनिवार की शाम नेपाली जिला बर्दिया की पुलिस ने दो भारतीय युवकों को 131 ग्राम 540 मिलीग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया है। ये लोग एक भारतीय नम्बर की कार से बर्दिया जिले के बासगढ़ी नगर पालिका वार्ड नं 5 एक स्कूल के पास किसी की प्रतीक्षा कर रहे थे। इस संबंध में जानकारी देते हुए बर्दिया जिले के डीएसपी व पुलिस प्रवक्ता देवेंद्र कुमार मल्ल ने बताया कि हमे इसकी सूचना मुखबिर से पहले मिल चुकी थी। दोनों युवकों को दबोच लिया गया। काले रंग की प्लास्टिक थैली में उक्त स्मैक बरामद हुई। युवकों की पहचान हर्षित यादव व अंकित कुमार निवासी मिहींपुरवा थाना मोतीपुर बहराइच के रूप में हुई है। अग्रिम कार्यवाही हेतु इन दोनों वाहन सहित क्षेत्रीय पुलिस कार्यालय मोतीपुर जिला बर्दिया नेपाल भेज दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि इनक...