बहराइच, नवम्बर 8 -- बहराइच। मत्स्य विभाग की ओर से सरयू नदी पर स्थित श्रीमरीमाता मन्दिर के निकट मुख्य अतिथि सांसद बहराइच आनन्द कुमार गोंड ने राष्ट्रीय मात्स्यिकी विकास बोर्ड एनएफडीबी हैदराबाद के सहयोग से 2.0 लाख मत्स्य बीज डाले हैं। सांसद ने कहा कि रिवर रैंकिंग कार्यक्रम से नदियों में मत्स्य प्रजाति का संरक्षण एवं जल की गुणवत्ता में सुधार होने के साथ-साथ नदियों को स्थानीय प्रदूषण से बचाया जा सकता है। नदियों में 01 किमी में पांच कुंतल मत्स्य उत्पादन प्राप्त किए जाने की मंशा है। नदियों में अवैध रूप से मत्स्य प्रजाति के प्रजनन का शिकार होने से शासन के मंशा के अनुरूप मत्स्य उत्पादन की प्राप्ति नहीं हो पा रही है। इसी को पूरा करने के लिए नदियों में 2 लाख मत्स्य बीच का संचय प्रवाहित किया गया है। प्रभारी सहायक निदेशक मत्स्य बाबूराम ने योजनाओं का व...