बहराइच, जनवरी 15 -- फखरपुर , संवाददाता। कैसरगंज वन रेंज के गजाधरपुर बसंता में आ ग ए लंगूर के हमले थम नही रहे है। गुरूवार सुबह एक अधेड़ को लंगूर ने नोच डाला। ग्रामीणों ने दौड़ कर लाठी डंडे हवा में भांजे। लंगूर के खौफ से वह निकट नही फटके। तब ग्रामीण की जान बची। उसे फखरपुर सीएचसी लाए जाने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। फखरपुर थाने के गजाधरपुर के बसंता गांव में गुरुवार सुबह 5:30 बजे दुख हरण नाथ मिश्रा (55) को लंगूर ने पेड़ की डाल से उछाल भर काट लिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हमला होते ही ग्रामीण लाठी डंडे लेकर दूर से ही शोर मचाकर हवा में भांजे। जिससे लंगूर चला गया। घायल को इलाज के लिए फखरपुर सीएचसी लाए जाने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। राहुल गौड ने बताया कि बंदर का आ...