बहराइच, नवम्बर 6 -- बहराइच, संवाददाता। राज्य महिला आयोग अध्यक्ष डॉ. बबिता सिंह चौहान के शहर आगमन पर गुरुवार को रूल ऑफ लॉ सोसाइटी के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल सामुहिक ज्ञापन सौंपा। जिसमें अवैध नशा कारोबार व प्रतिबंधित सामग्रियों के तस्करी में लिप्त अल्प, वयस्क ,बालक,बालिकाओं व महिलाओं पर प्रभावी नियंत्रण को कार्य योजना बनाये जाने की मांग की। प्रतिनिधि मंडल ने अध्यक्ष महिला आयोग को अवगत कराया कि नशा व तस्कर माफिया बालको और महिलाओं का आर्थिक व शारीरिक शोषण भी कर रहे हैं। रूल ऑफ लॉ सोसाइटी अध्यक्ष, अवध संजीव श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष अनिल मिश्र , ओम प्रकाश सक्सेना , प्रवक्ता डॉ. पंकज श्रीवास्तव , अनिल त्रिपाठी, बसंत चौहान आदि लोग शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...