बहराइच, अगस्त 6 -- बहराइच/ शिवपुर। दो थानों के अलग अलग स्थानों पर एक युवती सहित दो शव फंदे से लटकता मिला है। इसमें एक किशोर भी शामिल है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। खैरीघाट के धनावां के मजरे छींटनपुरवा गांव में बुधवार को सुबह पुष्पा देवी (20) पत्नी राज कुमार का शव घर में छत की बड़ेर से गमछे के फंदे से लटकता मिला तो परिजनों के होश उड़ गए। सूचना पर मृतका के मायके से उसका भाई मोतीपुर थाने के नौसर गुमटिहा निवासी अखिलेश लोधी पुत्र राजाराम अपने अन्य परिजनों के पहुंचा। थाने पहुंच कर घटना की जानकारी दी । अखिलेश के अनुसार बहन की शादी पांच वर्ष पूर्व की गई थी। उसके कोई बच्चा नहीं था। थानाध्यक्ष राशिद अली ने फोरेंसिक टीम बुलवाई। मौके पर फोरेंसिक टीम व पुलिस ने तहकीकात की। पति राजकुमार ने कहा कि वह रात में आया तो कमरे ...