बहराइच, दिसम्बर 23 -- यूपी के बहराइच में कैसरगंज तहसील क्षेत्र में रसूलपुर दरेहटा गांव में तीन साल के बच्चे को भेड़िए ने मार डाला। तड़के मां के पास बैठे बच्चे को खींच ले गया। मां और बच्चे की चीख पर ग्रामीण दौड़े मगर भेड़िया ओझल हो गया। ग्रामीणों और वन विभाग की टीम को घर से 700 मीटर दूर मूंज के बीच बच्चे का अधखाया शव मिला है। परिवार में कोहराम है। भेड़िए के हमले में बीते नौ सितंबर से यह 11 वीं मौत है। दो बच्चे लापता भी हैं। मनोहर का तीन वर्षीय बेटा अंश मां के साथ बैठा खेल रहा था। पलक झपकते ही भेड़िया उसे खींच ले गया। ग्रामीण दौड़े लेकिन कोहरा अधिक होने से भेड़िया दिखाई नहीं दिया। वन विभाग के साथ ग्रामीणों ने बच्चों को ढूंढते रहे। आठ घंटे के बाद घर से 700 मीटर दूरी मूंजे मे बच्चे का शव बरामद कर लिया। बच्चे के दोनों पैर भेड़िए चबा गया है। वन...