गोंडा, जनवरी 27 -- रुपईडीह। घना कोहरे की वजह से रविवार तड़के एक ट्रक सड़क पर पलट गया। जिससे सड़क के दोनों तरफ जाम लग गया। पुलिस ने कडी मशक्कत के बाद जाम को हटाते हुए आवागमन शुरू कराया। कौड़िया थाना क्षेत्र में बहराइच मार्ग पर फैजाबाद से मिहीपुरवा बहराइच के लिए कोल्ड ड्रिंक लेकर जा रही ट्रक हिसाब तिवारी पुरवा के पास मवेशी को बचाने के चक्कर में पलट गया। इससे सड़क पर दोनों तरफ कई किलोमीटर तक जाम लग गया। चौकी प्रभारी आर्य नगर अविनाश शुक्ला सहित सभी पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचकर जाम को हटवाते हुए शुरू कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...