बहराइच, सितम्बर 15 -- बलहा। नानपारा कोतवाली में मारपीट मामले में रूपईडीहा थाने के सुजौली गांव निवासी राम अचल पुत्र प्रेम कुमार ने इसी कोतवाली के निबिया शाह मोहम्मदपुर निवासी जगराम व वीरू को नामजद करा मारपीट व धमकी की धाराओं के तहत केस दर्ज कराया है। राम अचल पांच अगस्त की शाम अपनी ससुराल निबिया शाह मोहम्मदपुर से सुजौली आ रहा था। रास्ते में रोक हमलावरों जगराम व वीरू ने उसकी पिटाई कर दी। जिसके चलते उसके पैर में चोट लग गई। उसकी एफआईआर दर्ज न होने पर आईजीआरएस के जरिए शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर जांच रूपईडीहा एसएचओ को भेजी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...