बहराइच, नवम्बर 21 -- फखरपुर। थाना क्षेत्र के एक ग्राम पंचायतनिवासी ने थाने में तहरीर देकर अपने भाई की पत्नी को अज्ञात व्यक्ति द्वारा भाग ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के नाम मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है। थाना एसओ संजू चौहान ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है । उधर परिजनों का कहना है कि महिला की किसी से मोबाइल फोन पर बात होती थी। उसे बार बार बार मना किया जा रहा था। मगर वह नहीं मान रही थी। पुलिस जरूरी जानकारी जुटा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...