बहराइच, सितम्बर 1 -- तेजवापुर/पयागपुर, संवाददाता। भाजपा कार्यकर्ताओं ने तेजवापुर व पयागपुर में रविवार को सभा का आयोजन किया। जिसमें बड़ी संख्या में पहुंचकर पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने रेडियो पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन बात सुनी। तेजवापुर ब्लॉक के रामगढ़ी पट्टी में पर प्रधानमंत्री के 125वें एपिसोड में मन की बातों को बूथ अध्यक्ष व कार्यकर्ता ने रेडियो पर सुना। इस मौके पर बूथ अध्यक्ष जगदम्बा द्विवेदी, कपिल, दीपू, हेमराज आदि मौजूद रहे। पयागपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि विधायक सुभाष त्रिपाठी रहे। इस दौरान सभी लोगों ने पीएम के मन की बात सुनी। प्रधानमंत्री ने लोगों से खेल में रुचि बढ़ाने पर जोर दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल श्रीनगर की डल झील पर हुआ। इसका उद्देश्...