बहराइच, जनवरी 22 -- रुपईडीहा, संवाददाता। पड़ोसी नेपाली जिला बांके मे प्रतिनिधि सभा के लिए तीन निर्वाचन क्षेत्रों हेतु 60 लोगों ने नामांकन किये। क्षेत्र नम्बर-2 में 22 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इसमें तीन लोगों को छोड़कर शेष दलगत उम्मीदवार हैं। क्षेत्र नम्बर-1 मे 16 उम्मीदवारों ने नामांकन किया। क्षेत्र नम्बर-3 मे 22 लोगों ने नामांकन किया। इसमें 5 उम्मीदवार स्वतंत्र शेष दलगत हैं। नेपाल में वर्तमान समय में केयर टेकर सरकार है। नेपाल में संसदीय चुनाव 5 मार्च को होने वाले हैं। इस बार क्षेत्र नम्बर 2 के चुने गए सांसद डॉ धवल शमशेर राणा ने चुनाव से किनारा कर लिया। क्षेत्र नम्बर- 2 से पूर्व में चुने गए मोहम्मद इश्तियाक राई व कमरुद्दीन राई इस बार आमने सामने हैं। मोहम्मद इश्तियाक राई नेपाल सरकार मे कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं। यह चुनाव दिलचस्प...