बहराइच, फरवरी 17 -- छात्राओं ने गांव की सफाई कर स्वच्छता की उपयोगिता बताई ग्रामीणों को संचालित योजनाओं की भी दी गई जानकारी फोटो- 48- तेजवापुर के सिसई हैदर गांव में साफ-सफाई करती एनएसएस की छात्राएं बहराइच, संवाददाता। महिला पीजी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक की ओर से तेजवापुर ब्लॉक के सिसई हैदर गांव में सात दिवसीय विशेष शिविर चल रहा है। सोमवार को कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अमृता मिश्रा के नेतृत्व में एनएसएस गीत व राष्ट्रगान के साथ किया गया। कार्यक्रम की थीम जनसंख्या नियन्त्रण व साक्षरता रही। छात्राओं ने जनसंख्या नियन्त्रण व साक्षरता सम्बन्धी नारे लगाते हुए रैली निकाली। इसके बाद महिलाओं को शिक्षा की उपयोगिता बताते हुए सरकारी विद्यालयों में चलने वाली योजनाओं की जानकारी दी। महिलाओं को हस्ताक्षर करना सिखाया तथा अपने बच्च...