बहराइच, मई 18 -- फखरपुर। फखरपुर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह ग्राम बढ़हिन पुरवा राम टेडिंया शरदपारा में युवक ने घर से कुछ ही दूर पर आम के पेड़ में लटक कर आत्महत्या कर लिया है। थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय ने बताया कि रमटेड़िया के दशरथ पुत्र शिवदयाल रविवार सुबह घर से 500 मीटर दूरी पर आम के पेड़ में लुंगी से बांध कर फांसी लगा ली। आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं है। मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे तो परेशान हो गए। फॉरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर जांच पड़ताल की है। पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...