बहराइच, सितम्बर 27 -- रुपईडीहा। बाधित बिजली व्यवस्था के कारण शुक्रवार को क्षेत्र के सहाबा पावर हाउस पर प्रदर्शन किया था। इसके बावजूद कोई सुधार नहीं। शुक्रवार की रात में ही रुपईडीहा की बिजली सप्लाई ध्वस्त हो गयी। अकेले रुपईडीहा में 14 दुर्गा पूजा पांडाल व स्थानीय धर्मशाला में 3 दिनों से रामलीला हो रही है। अचानक शुक्रवार की दोपहर 2 बजे के बाद बिजली गायब हो गयी। इसके पश्चात बिजली कि आवाजाही जारी हो गयी। यह सिलसिला रात भर चलता रहा। आदर्श नगर वार्ड में तो बिजली आयी ही नही। यहां एक पूजा पांडाल भी स्थापित ही। उपभोक्ताओं ने जेई, एसडीओ व एक्सईएन को फोन किये किसी ने फोन नही उठाया। न ही किसी लाइन मैन ने फोन उठाया। धार्मिक आयोजनों में भारी भीड़ चल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...