बहराइच, सितम्बर 28 -- बहराइच। प्रतिभा संरक्षण सेवा न्यास के तत्वावधान में रविवार को मनकामेश्वर दुर्गा पूजा समिति सरस्वती के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को सनातन परम्परा का सम्यक निर्वहन करने के लिए सम्मानित किया गया। अध्यक्ष डॉ.देवेन्द्र कुमार उपाध्याय ने कहा कि न्यास जनपद के सभी पुरानी समितियों के पदाधिकारियों को नवरात्र के दौरान सम्मानित करेगी जिससे सनातन संस्कृति आगे बढ़ती रहे। इस अवसर पर घनश्याम वाजपेई, संजय सिंह, अमरनाथ मिश्रा, डॉ.अनंतराम निषाद, ध्रुव कुमार मिश्र, आदर्श शुक्ल, घनश्याम अवस्थी, अशोक मद्धेशिया, चन्द्रशेखर सिंह, रोहित चौधरी, सुमुख पाठक आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...