आजमगढ़, फरवरी 4 -- मुबारकपुर, हिन्दुस्तान सवाद। मुबारकपुर स्पोर्टिंग ग्राउंड पर मुख्तार अहमद व शाहनवाज़ आलम स्मारक आठ दिवसीय आल इंडिया फुटबाल टूर्नामेंट के तीसरे दिन मंगलवार को पहला मैच मोबीन स्पोर्टिंग क्लब मुबारकपुर व मेहा स्पोर्टिंग क्लब देवरिया के बीच खेला गया। दूसरा मैच कोलकाता और बहराइच की टीम के बीच खेला गया। मोबीन स्पोर्टिंग क्लब मुबारकपुर को मेहास्पोर्टिंग क्लब देवरिया ने हराया। वहीं, बहराइच की टीम ने कोलकाता को मात दी। पहले मैच का शुभारंभ डाक्टर जावेद कमर तो दूसरे मैच का शुभारंभ बसपा नेता आई सर्जन डाक्टर महबूब आज़म, हाजी क़ाज़ी इदरीश और जिला पंचायत सदस्य रामप्रवेश यादव ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। पहले मैच में मेहा स्पोर्टिंग क्लब देवरिया व मोबीन स्पोर्टिंग क्लब मुबारकपुर के बीच कांटे की टक्कर रही। दोनों ...