बहराइच, जनवरी 25 -- रुपईडीहा, संवाददाता। रविवार की सुबह साढ़े आठ बीके बर्दिया जिले की पुलिस ने नेपालगंज से सुर्खेत जाने वाले एक वाहन से चेकिंग के दौरान 1.80 लाख का नेपाली कस्टम चोरी के कपड़े व नकली नेपाली ब्रांड की सिगरेट बरामद हुआ है। उक्त जानकारी देते हुए बांके जिले के डीएसपी व पुलिस प्रवक्ता देवेंद्र कुमार मल्ल ने बताया कि आश्चर्य है कि नेपाली ब्रांड की खुकुरी नकली सिगरेट भारत से नेपाल में आ रही है। उन्होंने बताया कि आवश्यक कार्यवाही हेतु इसे राजापुर कस्टम कार्यालय गुलरिया जिला बर्दिया मे भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...