बहराइच, नवम्बर 8 -- रुपईडीहा। भारतीय क्षेत्र में पुलिस व एसएसबी के तैनाती के बावजूद यह सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। विभिन्न प्रकार के कपड़े, खाद्य तेल, सर्फ, नेपाल में प्रतिबंधित तम्बाकू, लेडीज बेल्ट लगभग 1 लाख 47 हजार 7 सौ 20 का माल बरामद हुआ। शुक्रवार की रात नेपालगंज उप महानगर पालिका वार्ड नं 17 परसपुर में बाइक पर लदा नेपाली कस्टम चोरी का 52 हजार 940 रुपये का माल बरामद हुआ। इसी रात बांके जिले के जानकी गांव में नेपाल में प्रतिबंधित प्रजाति की 40 किलो मछलियां बरामद हुई। उक्त जानकारी देते हुए बांके जिले एसपी कार्यालय के सूचनाधिकारी जीवराज थापा क्षेत्री ने बताया कि बरामद माल को आवश्यक कार्यवाही हेतु नेपालगंज कस्टम व मछलियों को नेपालगंज स्थित पशु क्वॉरेंटाइन कार्यालय भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...