बहराइच, अक्टूबर 5 -- नानपारा। भारत विकास परिषद महात्मा बुद्ध शाखा नानपारा का रविवार को श्री शंकर इंटर कॉलेज नानपारा के सभागार में दायित्व ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। राष्ट्रीय सदस्य संपर्क नरेश, नैमिष प्रांत के महासचिव डॉ.पी के गुप्ता, अध्यक्ष रमेश कुमार वर्मा, वित्त सचिव हरीश शाह ने स्वामी विवेकानंद एवं भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर नानपारा शाखा के अध्यक्ष धर्मेंद्र कांत, सचिव उमेश चंद्र शाह, कोषाध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव, सुरेश चंद्र शाह, प्रेम नाथ मिश्रा, मनोज तिवारी,नीरज शर्मा, अनुराग श्रीवास्तव, श्वेता सिंह को शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर अभिलाष श्रीवास्तव, आदर्श त्रिपाठी, अजय अग्रवाल, संत बहादुर वर्मा, राघवेंद्र सिंह, शशि शेखर त्रिपाठी, गगन श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव, विनोद सिंघानिया,...