बहराइच, अक्टूबर 5 -- बाबागंज ।दशहरा महोत्सव कस्बे में धूमधाम से सम्पन्न हुआ। बाबा परमहंस कुटी परिसर में अयोजित मेले में दूर दराज के महिला,पुरुष सहित नन्हे नन्हे बच्चे भारी संख्या में आए। मेले में राम-रावण युद्ध,मेघनाथ- लक्ष्मण युद्ध में लक्ष्मण जी को आई मूर्छा व हनुमान जी द्वारा सजीवन ब्यूटी लाकर लक्ष्मण को पुनः जीवित करने का कार्यक्रम सम्पन्न करते हुए राम का रावण से भीषण युद्ध हुआ। जिसमें रावण का वध हुआ। मेला सम्पन्न कराने में कमेटी के अध्यक्ष ऋषि गुप्ता, डा0सुरेश, विजय शर्मा, ग्राम प्रधान फौजदार वर्मा सहित चौंकी इंचार्ज दीपक सिंह सहित सिपाहियों, तथा पीएसी जवानों का विशेष योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...