बहराइच, जुलाई 19 -- बहराइच, संवाददाता। महसी तहसील के कुबेर पांडेय गांव में तालाब का काफी हिस्सा, बंजर भूमि, सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण कर भवन, शौचालय का निर्माण हो गया। ग्रामीणों ने एसडीएम से शिकायत की। आईजीआरएस से डीएम को शिकायत की। एसडीएम ने जांच के निर्देश दिए। लेखपाल से मौके की रिपोर्ट मांगी गई थी। कई माह बीतने पर भी लेखपाल ने तहसील मुख्यालय को रिपोर्ट नही भेजी है। महसी तहसील का पूरे कुबेर पांडेय गांव हरदी थाने में आता है। यहां सरकारी सम्पत्ति जो अभिलेखों में दर्ज है।ग्रामीणों का आरोप है कि तालाब का काफी हिस्सा धीरे धीरे पाट, बंजर व सार्वजनिक रास्ते की भूमि पर कब्जा कर लिया गया। आनन फानन में भवन व शौचालय बन गए। ग्रामीणों की शिकायतों पर कोई असर नही हुआ। तब गांव निवासी रत्नाकर शुक्ला ने डीएम को आईजीआरएस के माध्यम से शिकायत की। एसडीएम ...