बहराइच, अक्टूबर 9 -- हुजूरपुर। गुरुवार को जिला विकास अधिकारी राजकुमार ने ब्लॉक का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने सभी पटल के अभिलेखों का अवलोकन किया इसके बाद नीति आयोग द्वारा अनुमोदित आकांक्षात्मक ब्लाक हुजूरपुर में सभी संबंधित विभागों के साथ बैठक की। स्वास्थ्य शिक्षा बाल विकास पशुपालन जल जीवन मिशन सहित सभी विभागों के प्रगति की बिंदुवार जानकारी हासिल की । सीएचसी चिरैयाटांड़ गए जहां स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक की। वहां से वह बसंतपुर गांव पहुंचे जहां उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र पर पर गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कर पोषण पोटली सौंपीं। पीयूष नायक, बीडीओ अनुभा श्रीवास्तव, डाक्टर भानुप्रताप,बी ईओ, चन्द्रशेखर चौरसिया,सी डी पी ओ बिमल सिंह, शैलेश कुमार यादव आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...