बहराइच, सितम्बर 27 -- बहराइच, संवाददाता। श्री मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम लीला कमेटी के तत्वावधान में शनिवार को शहर के बशीरगंज स्थित राम लीला मैदान में सुमंत वापसी, दशरथ निधन, श्रीराम प्रतिज्ञा का भावभीना मंचन हुआ। कमेटी अध्यक्ष श्याम करन टेकड़ीवाल, संवाददाता उप प्रबंधक अंशुमान यज्ञसैनी की देखरेख में मथुरा-वृंदावन के कलाकारों ने भावपूर्ण मंचन किया। राम विछोह से दशरथ के निधन के भावनात्मक मंचन पर श्रोताओं के आंख से आंसू छलक पड़े। तापसी वेशभूषा धारी राम, लक्ष्मन, सीता व निषाद मिलन का मनोरम मंचन किया गया। राम, लक्ष्मण और सीता की वन गमन के समय भीलों के राजा निषादराज से भेंट हुई।निषादराज प्रभु राम को देखकर दुखी होने के साथ बाद में आनंदित हो उठे। निषादराज ने आदर सत्कार कर बस्ती में रुकने का प्रभु श्रीराम से आग्रह किया लेकिन प्रभु राम ने पिता के ...