बहराइच, अप्रैल 19 -- तेजवापुर। शुक्रवार को आधीरात बाद आंधी- पानी आने से फखरपुर व तेजवापुर विद्युत उपकेंद्र से इलाकों की बिजली गुल है। उपभोक्ताओं का कहना कि आंधी पानी आने से छह घंटों से दोनों फीडर से बिजली गुल रही। आपूर्ति ठप होने को लेकर उपभोक्ता लगातार सीयूजी नंबरों पर कॉल कर रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी फोन उठा नहीं रहे हैं। इसको लेकर भी उपभोक्ताओं में नाराजगी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...