बहराइच, सितम्बर 10 -- बाबागंज। मां चौरी कुटिया वीरपुर में भंडारे का आयोजन किया गया। मंदिर परिसर में आयोजित इस भंडारे में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में मत्था टेककर आशीर्वाद लिया और प्रसाद ग्रहण किया। सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। पुजारी रामचंद्र आयोजन समिति के अध्यक्ष मुन्ना लाल वर्मा,कोषाध्यक्ष मोतीलाल आर्य,सचिव बृजपाल वर्मा, सदस्य दिलीप वर्मा, इंद्रजीत वर्मा, गेंदेलाल वर्मा, कृपाराम वर्मा, भागीरथ विश्वकर्मा, जीवन लाल यादव,के द्वारा आयोजित किया जाता है। अध्यक्ष मन्नालाल वर्मा ने बताया कि मां चौरी कुटिया में प्रतिवर्ष भंडारा आयोजित किया जाता है, जिसमें दूर-दराज़ से श्रद्धालु आकर प्रसाद प्राप्त करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...