बहराइच, मई 8 -- लू के लिए रहिए तैयार, हीटवेव से बचाव को लेकर चेताया बहराइच, संवाददाता। आने वाले दो दिनों में लू का सामना करना पड़ सकता है। तेज पछुआ हवाएं चलेंगी और झुलसाने वाली गर्मी का एहसास होगा। मौसम विभाग ने चेताया है कि सभी लू से सतर्क रहे। उधर श्रम विभाग की ओर से भी मजदूरों को खास एहतियात बरतने की सलाह दी गई है। गुरुवार को दिन का तापमान 38 डिग्री रिकार्ड किया गया है जो अन्य दिनों की अपेक्षा चार डिग्री अधिक है। आने वाले दिनों में तापमान बढ़ सकता है। सहायक श्रमायुक्त सिद्धार्थ मोदियानी ने बताया कि हीट वेव के दुषप्रभाव विशेष रूप से खुले क्षेत्रों में कार्य करने वाले श्रमिकों पर पड़ता है और हीटवेव से जनहानि होने पर परिवार प्रभावित होता है इसका मुआवजा देकर भरपाई नहीं की जा जा सकती है। हीट वेव के कारण होने वाली जनहानि न हो ऐसी व्यवस्था सू...